Jamshedpur : भारत रत्न जे.आर.डी. टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर टाटा स्टील द्वारा मंगलवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पारुल मंगल उपस्थित थीं।
प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 27 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के 270 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रारंभिक चरण का संचालन नमित गुप्ता ने किया, जबकि फाइनल राउंड के क्विज मास्टर तामीर शाहिद रहे।
सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में छह स्कूलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के कुशाग्र चौधरी और अभ्युदय सिंह विजेता बने।
लिटिल फ्लावर स्कूल के आहान रॉय और नमित शर्मा उपविजेता रहे।
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की निधि कुमारी और ओ.एम. पार्वती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
टाटा स्टील द्वारा सभी विजेता टीमों को हेलिकॉप्टर से जमशेदपुर शहर की विशेष सैर कराई जाएगी।
मुख्य अतिथि श्रीमती पारुल मंगल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जे.आर.डी. टाटा की विरासत केवल टाटा समूह तक सीमित नहीं रही, उन्होंने सदैव उत्कृष्टता, नैतिकता और राष्ट्र निर्माण को प्राथमिकता दी। शिक्षा और नवाचार उनके लिए विकास का मूल आधार रहा है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन टाटा स्टील की हेड इवेंट मैनेजमेंट एवं प्रोटोकॉल मर्लिन फर्डोज़ एंकलसारिया ने किया।
