वर्षों से लंबित मांग को लेकर जताई नाराज़गी, कई ट्रेनों के विस्तार और नई रेल सेवा शुरू करने के दिए व्यावहारिक सुझाव
जमशेदपुर, 18 जुलाई 2025।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI) ने टाटानगर से राजस्थान के जयपुर तक सीधी रेल सेवा की वर्षों पुरानी मांग को फिर एक बार मुखर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक विस्तृत पत्र भेजा है। इस पत्र में टाटानगर से राजस्थान के विभिन्न धार्मिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक स्थलों तक सुगम यात्री आवागमन सुनिश्चित करने हेतु नई ट्रेनों की शुरुआत और वर्तमान ट्रेनों के गंतव्य विस्तार से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं।
राजस्थानी समुदाय की यात्रा समस्याओं को किया उजागर
मानद महासचिव मानव केडिया ने जानकारी दी कि इस प्रस्ताव की प्रति रेलवे बोर्ड चेयरमैन, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के DRM तरुण हुरिया, और टाटानगर के एरिया मैनेजर को भी प्रेषित की गई है।
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा:
“जमशेदपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में राजस्थानी समुदाय के लोग रहते हैं। धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक कारणों से उन्हें नियमित रूप से जयपुर, अजमेर शरीफ, खाटूश्याम, सालासर, झुंझुनू, कोटा जैसे स्थलों की यात्रा करनी होती है।
लेकिन टाटानगर से सीधी रेल सेवा के अभाव में यात्रियों को असुविधा, अतिरिक्त समय और धन की बर्बादी का सामना करना पड़ता है।”
प्रस्तावित सुझाव – व्यावहारिक और यात्री-हितैषी
SCCI द्वारा रेल मंत्री को जो सुझाव भेजे गए हैं, उनमें कई मौजूदा ट्रेनों को टाटानगर से जोड़कर विस्तार करने की व्यावहारिक संभावनाएं शामिल हैं:
1. टाटानगर-जयपुर/फुलेरा तक नई सीधी ट्रेन चलाने का अनुरोध
2. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801/12802) का फुलेरा/जयपुर तक विस्तार
इस ट्रेन की दिल्ली में लंबी प्रतीक्षा अवधि (16-17 घंटे) का उपयोग कर एक फेरा जयपुर तक लगाकर वापस दिल्ली लाने का सुझाव।
3. प्रयागराज-बिकानेर ट्रेन (12403/12404 या 20403/20404) का टाटानगर तक विस्तार
यह ट्रेन प्रयागराज में लगभग 18.5 घंटे खड़ी रहती है, जिससे उसे टाटानगर तक विस्तार देना संभव है।
4. हावड़ा-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) को सप्ताह में दो दिन वाया टाटानगर चलाने का सुझाव
5. हावड़ा से जयपुर जाने वाली अन्य ट्रेनों में से किसी एक को सप्ताह में 3 दिन वाया टाटानगर चलाने का प्रस्ताव
(जैसे ट्रेन नं. 12987, 12307, 12496, 22307)
साथ ही दुरंतो एक्सप्रेस जैसी तेज़ ट्रेनों को वाया टाटानगर शुरू करने पर भी विचार।
शालीमार-जयपुर स्पेशल को नियमित करने की मांग
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ और सचिव सुरेश शर्मा ‘लिपु’ ने बताया कि पूर्व में शुरू की गई शालीमार–जयपुर एक्सप्रेस (08061/62)को सिर्फ विशेष सेवा के रूप में अल्पकाल के लिए चलाया गया था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि इस ट्रेन को नियमित रूप से टाटानगर से परिचालित किया जाए।
जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने का समय अब है
चैम्बर पदाधिकारियों – अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि उपरोक्त में से किसी एक प्रस्ताव पर त्वरित कार्रवाई कर टाटानगर से जयपुर/राजस्थान तक सीधी रेल सेवा की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा:
“यह न केवल राजस्थानी समुदाय, बल्कि धार्मिक तीर्थ यात्रियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए भी एक बड़ी राहत होगी। इसके साथ ही यह टाटानगर को राजस्थान से सीधी कनेक्टिविटी देकर व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगा।”