रेल कर्मियों पर आर्थिक बोझ बढ़ाने का आरोप, गंदे पानी की समस्या पर भी अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन
जमशेदपुर, 8 जुलाई 2025:
टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित स्टाफ पार्किंग शुल्क में अचानक की गई भारी वृद्धि को लेकर मेंस यूनियन (टाटा शाखा) ने विरोध जताया है। यूनियन ने इसे रेल कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण और अनुचित बताया है और तत्काल शुल्क में संशोधन की मांग की है।
प्राइवेट कंपनी द्वारा शुल्क में पांच गुना बढ़ोतरी
6 जुलाई 2025 को इन ऑन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एक आदेश जारी किया गया, जिसके तहत पार्किंग शुल्क ₹60 प्रति माह से बढ़ाकर ₹300 प्रति माह कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद रेलवे कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई है, जो अपने दुपहिया वाहनों को रोज पार्किंग में खड़ा करते हैं।
मेंस यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
इस निर्णय के विरोध में मेंस यूनियन टाटा शाखा अध्यक्ष कॉम. एस.एन. शिव एवं शाखा सचिव कॉम. संजय सिंह ने ARM टाटानगर एवं CCI टाटानगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि:
“यह शुल्क वृद्धि कर्मचारियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालेगी, खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो नियमित रूप से बाइक से स्टेशन आते हैं।“
ARM ने दिया किराया संशोधन का आश्वासन
ज्ञापन मिलने के बाद ARM (Assistant Railway Manager) ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वह पार्किंग शुल्क कम करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा:
“रेलवे कर्मचारियों की बुनियादी सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।“
यदि शुल्क में कटौती नहीं की गई, तो मेंस यूनियन ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
गंदे पानी की समस्या पर भी जताई चिंता
यूनियन प्रतिनिधियों ने रेलवे क्वार्टरों में गंदे पानी की आपूर्ति का मुद्दा भी उठाया। ARM ने इस पर तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात की और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।