जमशेदपुर, 25 अप्रैल 2025 : टाटा वर्कर्स यूनियन के कॉन्फ्रेंस रूम में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब यूनियन के पूर्व महासचिव स्वर्गीय श्री डी. के. सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य एकत्र हुए। वर्ष 2002 से 2006 तक महासचिव रहे श्री सिंह को उनके अथक योगदान, नेतृत्व क्षमता और श्रमिक हितों के प्रति अटूट निष्ठा के लिए याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष श्री टुनु चौधरी ने की।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह, सह-सचिवगण श्री अजय चौधरी एवं श्री श्याम बाबू सहित यूनियन कमिटी के कई सदस्य और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदानों को नमन किया।

सभा में वक्ताओं ने डी. के. सिंह के सरल स्वभाव, अनुशासनप्रियता और नेतृत्व कौशल को याद करते हुए यह संकल्प भी लिया कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर यूनियन को और सशक्त बनाया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा एक शांत लेकिन प्रेरणादायी माहौल में सम्पन्न हुई, जिसमें स्वर्गीय सिंह की स्मृतियाँ सभी के हृदयों में फिर से जीवंत हो उठीं।