Jamshedpur : पर्यावरणीय स्थायित्व और सामाजिक सहभागिता को प्राथमिकता देते हुए टाटा स्टील ने इस वर्ष के वन महोत्सव 2025 के अवसर पर एक व्यापक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। आयोजन स्थल रहा आईएसडब्ल्यूपी सी2 क्वार्टर, जमशेदपुर, जहां स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से करीब 300 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट – कॉरपोरेट सर्विसेज, डी. बी. सुन्दरा रामम ने स्वयं पत्रकारों के साथ पौधारोपण किया और कहा कि “प्रकृति संरक्षण केवल सरकार या कॉरपोरेट की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की साझी जिम्मेदारी है।” उन्होंने हरित भारत की दिशा में मीडिया की भूमिका को भी सराहा।

कार्यक्रम में टाटा मेन हॉस्पिटल की जीएम – मेडिकल सर्विसेज, डॉ. विनीता सिंह, तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी समेत टाटा स्टील के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया प्रतिनिधियों की उत्साही भागीदारी ने आयोजन को एक सामूहिक हरित आंदोलन का स्वरूप दे दिया।
“ग्रीनोवेशन – जहाँ स्टील और सस्टेनेबिलिटी मेल है” के तहत आयोजित इस पहल का उद्देश्य सिर्फ पौधारोपण नहीं, बल्कि पर्यावरणीय चेतना और सतत विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना है। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले सप्ताहव्यापी इस अभियान के माध्यम से टाटा स्टील ने अपनी पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है।
टाटा स्टील ने यह भी संदेश दिया कि उद्योग और समाज जब एक साथ मिलकर पर्यावरण के लिए कार्य करते हैं, तब सच्चे अर्थों में विकास टिकाऊ और संतुलित बनता है।