Tata Steel UISL ने शुरू किया “स्वच्छ उत्सव 2025

SHARE:

जमशेदपुर की गलियों और पंडालों में इस साल न केवल दुर्गा माता की आराधना की खुशबू फैली है, बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण के संदेश भी गूंज रहे हैं। Tata Steel UISL ने “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत “स्वच्छ उत्सव 2025 – ज़ीरो वेस्ट पंडाल प्रतियोगिता” और पुष्प अपशिष्ट प्रबंधन पहल की शुरुआत की है।

इस पहल के तहत दुर्गा पूजा पंडालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करें, कचरे का स्रोत पर ही पृथक्करण और प्रबंधन करें, और रीड्यूस, रीयूज़ व रीसायकल (3R) के सिद्धांत अपनाएँ।

प्रतियोगिता के मूल्यांकन में विशेष समिति पंडालों की स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक-फ्री पहल और पर्यावरण-अनुकूल सजावट जैसे मानकों को ध्यान में रखकर करेगी। इस वर्ष कई पंडालों ने पूर्ण ज़ीरो वेस्ट मॉडल अपनाकर समुदाय के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।

इसी अभियान का हिस्सा बनकर Tata Steel UISL ने पुष्प अपशिष्ट प्रबंधन पहल भी शुरू की है। शहर के 10 विशेष वाहन मंदिरों और पंडालों से फूलों का अपशिष्ट एकत्र करेंगे, जिसे जैविक खाद और अन्य उपयोगी उत्पादों में बदला जाएगा। इस कदम से शहर में सतत कचरा प्रबंधन और परिपत्र अर्थव्यवस्था (Circular Economy) को मजबूती मिलेगी।

Tata Steel UISL की ये पहल साबित कर रही हैं कि धार्मिक उत्सव और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ संभव हैं।

Leave a Comment