जमशेदपुर, 18 जुलाई 2025:
टाटा स्टील ने एक बार फिर खेल के मैदान में अपना परचम लहराते हुए एसपीएसबी (स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड) तैराकी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में टाटा स्टील ने कुल 34 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) ने 16 अंकों के साथ उपविजेता का स्थान हासिल किया, जबकि इस्को स्टील प्लांट (ISP), बर्नपुर ने 15 अंकों के साथ द्वितीय उपविजेता का खिताब जीता।
इस बार की प्रतियोगिता में कुल पाँच टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें शामिल थीं – टाटा स्टील, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL), राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) और दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP)। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने तैराकी के विभिन्न वर्गों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन समारोह में टाटा स्टील के चीफ, एलडी1 श्री हरि बाबू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक राम बालक सिंह ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस आयोजन का सफल समन्वयन टाटा स्टील के खेल विभाग के अधिकारी फिरोज़ खान और संजय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
