Jamshedpur : टाटा स्टील जमशेदपुर ने ऑल इंडिया टाटा इंडोर इंटर कंपनी चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस और शतरंज, दोनों खेलों में प्रथम उपविजेता (फर्स्ट रनर-अप) का स्थान हासिल किया। यह वार्षिक प्रतियोगिता टाटा स्पोर्ट्स क्लब, मुंबई द्वारा आयोजित की जाती है और इस वर्ष 10-11 अगस्त 2025 को टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चेंबूर, मुंबई में आयोजित हुई।
कुल 16 टाटा समूह की कंपनियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को टाटा मोटर्स के कंपनी सेक्रेटरी, मलय कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया।
शतरंज में टाटा स्टील टीम का प्रतिनिधित्व आदर्श कुमार, संजय कुमार स्वाइन, कौशल कुमार झा और बिकाश कुमार तिवारी ने किया, जबकि टेबल टेनिस टीम में दिनेश रक्षित, प्रवेश नारंग, मयंक ठाकुर और कनिष्क दत्ता शामिल रहे।
प्रतियोगिता से लौटने के बाद विजेताओं ने जमशेदपुर में टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स, मुकुल विनायक चौधरी से मुलाकात कर अपनी उपलब्धियों को साझा किया।
