Jamshedpur : देश की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित कंपनी इनक्विक ग्रुप के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है। इस साझेदारी के तहत अब भारत में इनक्विक की पुरस्कार विजेता मॉड्यूलर ब्रिज निर्माण तकनीक को लाया जाएगा, जो देश के बुनियादी ढांचे को गति देने में सहायक साबित होगी।
टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी.वी. नरेंद्रन ने इस मौके पर कहा टाटा स्टील स्मार्ट और टिकाऊ निर्माण में समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह साझेदारी भारत के निर्माण क्षेत्र को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
वहीं इनक्विक ग्रुप के सीईओ लोगन मुलाने ने साझेदारी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा यह सहयोग भारतीय बाजार में हमारी ब्रिज तकनीक को विस्तार देने में मील का पत्थर साबित होगा।”
✅ क्या है इनक्विक की मॉड्यूलर ब्रिज तकनीक?
इनक्विक की तकनीक के ज़रिए तेजी से, किफायती, मजबूत और जलवायु-रोधी पुलों का निर्माण संभव हो सकेगा। खासकर दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में यह तकनीक बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी और देश के परिवहन नेटवर्क को सशक्त बनाएगी।
इस साझेदारी से टाटा स्टील पारंपरिक इस्पात उत्पादन से आगे बढ़कर अब निर्माण क्षेत्र में तकनीकी समाधान प्रदाता के रूप में नई भूमिका निभाएगा।
