मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले टाटा मोटर्स यूनियन महामंत्री आर.के. सिंह, एचआर हेड प्रणव कुमार व अन्य पदाधिकारी, स्वर्गीय शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

SHARE:

जमशेदपुर, 13 अगस्त 2025 – टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आर.के. सिंह, टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह और कंपनी के वरीय पदाधिकारी कनिष्ठ कुमार ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की।

इस दौरान यूनियन और प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के पिता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई।

महामंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि गुरुजी गरीब-गुरबों के सर्वमान्य नेता थे और हमेशा रहेंगे। उनकी लोकप्रियता इतनी व्यापक थी कि पक्ष-विपक्ष से लेकर कॉरपोरेट घरानों तक के लोग उन्हें सम्मानपूर्वक गुरुजी कहकर संबोधित करते थे।

टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार ने कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन से न केवल उनका परिवार और राजनीतिक जगत बल्कि कॉरपोरेट जगत भी शोकग्रस्त है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि गुरुजी की आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह एवं वरीय पदाधिकारी कनिष्ठ कुमार ने भी स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment