जमशेदपुर – औद्योगिक नगरी जमशेदपुर ने आज इतिहास रचते हुए महिलाओं की शक्ति को नया आयाम दिया। टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री स्थित एलपी ट्रिम लाइन (फिटमेंट लाइन) का शत-प्रतिशत संचालन अब महिला कर्मियों के हवाले कर दिया गया है।
शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में प्लांट हेड सुनील तिवारी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डिवीजन हेड किरण नरेंद्रन, एचआर हेड प्रणव कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। फीता काटकर इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में महिला कर्मियों ने पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उद्घाटन के बाद प्लांट हेड ने महिला कर्मियों से सीधे संवाद किया और सेफ्टी, सेवा और काम के तौर-तरीकों पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों और अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए लक्ष्य की प्राप्ति ही असली उपलब्धि होगी।
महामंत्री आरके सिंह ने भरोसा जताया कि महिला कर्मी प्रबंधन की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेंगी। उन्होंने कहा – “हमारी बहनों में अपार क्षमता है। अवसर मिलने पर महिलाएं जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। यह पहल लैंगिक भेदभाव मिटाने की दिशा में अनूठी मिसाल है।”
वहीं, यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह लाइन महिला कर्मियों के हाथों में सुचारू रूप से चलेगी। उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सतर्कता बरतने की नसीहत भी दी।
इस पहल को प्रबंधन की दूरदर्शी सोच और ‘नारी शक्ति’ के सम्मान के रूप में सराहा जा रहा है। औद्योगिक जगत में यह कदम आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेगा।
