टाटा मोटर्स अस्पताल में वर्ल्ड हार्ट डे पर आयोजित वॉकथॉन, दिल की सेहत को लेकर दी गई जागरूकता

SHARE:

Jamshedpur : वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर टाटा मोटर्स अस्पताल की ओर से शनिवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया। सुबह 6:15 बजे प्लांट हेड सुनील तिवारी ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. एस एल श्रीवास्तव, डॉ. अरुणिमा वर्मा, आईआर हेड सौमिक रॉय, अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी, नर्सेस, स्कूली बच्चे, कॉलोनीवासी और यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दौड़ को प्लांट हेड सुनील तिवारी और यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने झंड़ा दिखाकर रवाना किया। दौड़ में अस्पताल के स्टाफ, यूनियन प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और कॉलोनीवासी भी भाग लेकर इसे सफल बनाया।

वॉकथॉन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील तिवारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि “खुद को 45 मिनट दें। यदि आप 24 घंटे में 45 मिनट स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो यह गड़बड़ बात है।” उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि दौड़ के दौरान किसी को एंबुलेंस से नहीं लाना पड़ा, जिससे यह साफ है कि सभी स्वस्थ हैं। उन्होंने नियमित वॉक को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी और कहा कि सप्ताह में कम से कम पांच दिन 6-8 हजार कदम चलने से स्वास्थ्य बेहतर रह सकता है।

यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स अस्पताल और उनकी टीम को वॉकथॉन के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह आयोजन केवल 40-50 लोगों के साथ होता था, जबकि इस साल लगभग 250-300 लोग शामिल हुए, जो लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।

अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने नियमित वॉक की महत्ता पर जोर दिया। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि चलना जीवन के लिए एक निवेश जैसा है, इसलिए सभी नियमित रूप से चलें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने प्रस्तुत किया।

Leave a Comment

और पढ़ें