विस्थापितों को कमेटी में शामिल करने की अपील
जमशेदपुर, 21 फरवरी 2025: झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के प्रतिनिधि मंडल ने भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्र शेखर से मुलाकात कर टाटा कंपनी के लीज नवीकरण कमेटी में विस्थापितों को शामिल करने की मांग की। मंच के मुख्य संयोजक हरमोहन महतो ने कहा कि समिति में उद्योग, समाज सेवा, खेल और कला जैसे क्षेत्रों को स्थान मिला है, लेकिन विस्थापितों की उपेक्षा की गई है।
मंत्री दीपक बिरुआ को भी कमेटी में शामिल करने की मांग
मंच ने यह भी अपील की कि राजनीति क्षेत्र से किसी प्रतिनिधि को नहीं जोड़ा गया है, इसलिए भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ को भी कमेटी में शामिल किया जाए। इससे न केवल विस्थापितों के हित सुरक्षित होंगे बल्कि निर्णय में राजनीतिक संतुलन भी बना रहेगा।
पहले भी दी गई थी सरकार को ज्ञापन
इससे पहले मंच ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन और मुख्यमंत्री आवास में भी ज्ञापन सौंपा था। मंच ने झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द करने और लीज नवीकरण कमेटी को पुनर्गठित करने की मांग दोहराई। प्रतिनिधि मंडल में हरमोहन महतो, दीपक रंजीत, प्रहलाद गोप, उत्तम गौड़ और सुनील हेब्रम शामिल थे।