Rural Education Initiative : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के नवाचारों और स्वच्छता की डीसीएलआर ने की सराहना

SHARE:

Government School Innovation : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत का निरीक्षण डीसीएलआर गौतम कुमार के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन की सुंदरता, साफ-सफाई, नवाचार और व्यवस्थापन ने प्रशासनिक टीम को प्रभावित किया।



विद्यालय के हेडमास्टर अरविंद तिवारी की सराहना

डीसीएलआर ने विद्यालय के हेडमास्टर अरविंद तिवारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, रिकॉर्ड कीपिंग, पुस्तकालय व्यवस्था और बच्चों के समग्र विकास के लिए अपनाए जा रहे नवाचारों को उल्लेखनीय बताया। डीसीएलआर ने विजिटर्स बुक में अपने विचार दर्ज किए और स्कूल परिसर में अमरूद का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।



इको क्लब की पहल को प्रोत्साहन

विद्यालय में इको क्लब द्वारा पेड़ों पर लगाए जा रहे QR कोड अभियान की भी शुरुआत डीसीएलआर गौतम कुमार ने की, जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति रुचि और डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।


सबर बच्चों के लिए विशेष प्रयास की सराहना

डीसीएलआर ने सबर समुदाय के बच्चों के लिए हेडमास्टर द्वारा किए गए विशेष प्रयासों को भी सराहा, जिसमें बच्चों को आवासीय विद्यालयों में नामांकन दिलाने की व्यक्तिगत पहल शामिल है।



निरीक्षण दल में उपस्थित गणमान्य

निरीक्षण के दौरान प्रखंड पंचायत पदाधिकारी मनोज सिन्हा, शिक्षा विभाग से सोनू कुमारी, मुखिया असित सरदार, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मंगला मांझी, चंद्रकला मुंडा, रीला सरदार, शिक्षक राजीव सिंह, अमल दीक्षित, निरंजन सरदार, दसमत मुर्मू, राजेंद्र सिंह मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment