Jamshedpur : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को साहू धर्मशाला, बागबेड़ा नया बस्ती में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
राहत सामग्री में ब्लीचिंग पाउडर, फिनायल, पानी की बोतलें, कपूर, चूड़ा, गुड़ आदि शामिल थे। इस अवसर पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष राकेश साहू, वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह राहुल और महामंत्री पप्पू साव मौजूद रहे।
राकेश साहू ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए समाज हमेशा आगे रहेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की राहत सेवा जारी रखें। उन्होंने बताया कि कल दूसरे क्षेत्र में भी राहत सामग्री वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमोद साव, धीरू गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद सहित साहू समाज के कई लोग उपस्थित थे।
