12 जनवरी से लापता युवक का शव बरामद
Gudabanda :पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशियाबेड़ा गांव के युवक पिथो मार्डी का शव शनिवार को पुलिस ने माछभंडार के धानतोपा जंगल से बरामद किया। युवक 12 जनवरी को बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।
पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मृतक की पत्नी चांदमनी मार्डी ने 15 जनवरी को अपने पति के लापता होने की रिपोर्ट गुड़ाबांदा थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और 18 जनवरी को शव बरामद किया।
पुलिस जांच में जुटी
शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा।