Jamshedpur : टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (TSSSL) और टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (TSTSL) की ओर से आयोजित स्विमिंग प्रतियोगिता 2025 का आज भव्य समापन हुआ। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए इस आयोजन में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने तैराकी कौशल व खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कई रोमांचक श्रेणियाँ थीं, जिनमें प्रतिभागियों ने जीत के लिए कड़ी मेहनत की और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता के नतीजे इस प्रकार रहे:
🔹 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक
🥇 दीपक पी. कामत
🥈 शशि उरांव
🥉 कम्पाला महाकुड़
🔹 50 मीटर बैकस्ट्रोक
🥇 शंभु सरदार
🥈 मदव चंद्र कुंकल
🥉 महेश्वर सिंह
🔹 50 मीटर फ्रीस्टाइल
🥇 उस्मान अंसारी
🥈 मृदुल प्रीतम
🥉 संतोष मुर्मू
🔹 50 मीटर बटरफ्लाई
🥇 उस्मान अंसारी
🥈 जॉन पॉल टिग्गा
पुरस्कार वितरण समारोह में टाटा स्टील के चीफ – स्पोर्ट्स श्री मुकुल विनायक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ TSSSL के सीईओ श्री दीपक पी. कामत भी मंच पर मौजूद रहे।
आयोजन की सफल योजना, अनुशासित संचालन और प्रतिभागियों की उमंग ने इस प्रतियोगिता को यादगार बना दिया। यह आयोजन न सिर्फ एक खेल प्रतिस्पर्धा था, बल्कि कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य, सहयोग और सौहार्द की भावना को भी प्रोत्साहित करने वाला सशक्त मंच बनकर उभरा ।
