उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में बोड़ाम, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा प्रखंड में 827 PVTG परिवारों से सीधा संपर्क, 5024 परिवारों का रखा गया लक्ष्य

SHARE:

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सामाजिक उत्थान की दिशा में एक अहम पहल करते हुए ‘मिशन उत्थान’ के अंतर्गत विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों (PVTGs) का ग्राउंड सर्वे अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इन वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना, उनकी समाज-आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

तीन प्रखंडों के 827 परिवारों से हुआ सीधा संपर्क

अब तक जिले के बोड़ाम, धालभूमगढ़ और बहरागोड़ा प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले 24 ग्राम पंचायतों के 45 गांवों में सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें 827 PVTG परिवारों से सर्वे टीमों ने सीधा संपर्क स्थापित किया है। इस अभियान का लक्ष्य कुल 5024 परिवारों का सर्वे करना है।

स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आवास और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित है सर्वे

सर्वेक्षण टीमों द्वारा हर PVTG परिवार से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर यह जानकारी ली जा रही है कि वे अब तक किन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, और कौन-सी योजनाएं अभी तक उन तक नहीं पहुंची हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आवास, आय-सृजन और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जरूरतों का भी मूल्यांकन किया जा रहा है।

समेकित डाटा से बनेगी योजनाओं की दिशा, मिलेगा सटीक लाभ

इस व्यापक सर्वे के बाद एक समेकित डेटा तैयार किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला प्रशासन योजनाबद्ध ढंग से PVTG समुदायों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगा। यह डेटा नीतिगत निर्णयों, फील्ड स्तर के हस्तक्षेप, और लक्षित लाभ वितरण के लिए आधार बनेगा।

मुख्यधारा से जोड़ने की मुहिम, जनभागीदारी से होगी सफलता सुनिश्चित

उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में इस अभियान को जनभागीदारी, अंतर-विभागीय समन्वय और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इसका उद्देश्य PVTG समुदाय को न केवल योजनाओं का लाभ दिलाना, बल्कि उनकी आजीविका को सशक्त बनाकर जीवन स्तर में समग्र सुधार लाना भी है। जिला प्रशासन का मानना है कि दीर्घकालिक सामाजिक परिवर्तन के लिए जमीनी स्तर पर समर्पित प्रयास और सहभागिता बेहद जरूरी है, और ‘मिशन उत्थान’ इसी सोच की परिणति है।

Leave a Comment