माईकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन
Jamshedpur :जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित जन शिकायत समाधान शिविर कार्यक्रम में एक बार फिर आम जनता की समस्याओं को लेकर जोरदार आवाज उठी। इस शिविर में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने ट्रैफिक व्यवस्था और दोपहिया वाहन चालकों को लेकर अहम मुद्दा उठाया।
हेलमेट पहनने के बावजूद दोपहिया चालकों को परेशान करना अनुचित: सुनील गुप्ता
सुनील गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शहर में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के बावजूद कई जगहों पर बेवजह रोका और परेशान किया जाता है, जबकि तीन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती है। उन्होंने इसे अनुचित और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताया।
—
दस्तावेज़ जांच के साथ समाधान की प्रक्रिया हो सरल
उन्होंने सुझाव दिया कि दोपहिया चालकों के अधूरे दस्तावेजों की जांच के दौरान यदि कोई कमी मिले तो उसके समाधान की प्रक्रिया को सहज और सुविधाजनक बनाया जाए। चालान काटने से पहले लोगों को दस्तावेजों को अपडेट कराने का अवसर मिलना चाहिए।
—
ट्रैफिक पुलिस को सड़क जाम और पार्किंग की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए
सुनील गुप्ता ने ट्रैफिक पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ वाहन चेकिंग ही उनकी जिम्मेदारी नहीं है। उन्हें सड़क जाम की समस्या और पार्किंग व्यवस्था को भी सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।
–
