जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप 2025 का रंगारंग शुभारंभ, विशेष बच्चों और अभिभावकों की भागीदारी भी

Jamshedpur: टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन द्वारा आयोजित समर कैंप 2025 का शानदार आगाज़ आज जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. बी. सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज), टाटा स्टील थे, जिन्होंने कैंप का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन दिवस पर बच्चों, कोचों और अभिभावकों में गज़ब का उत्साह देखा गया। 4 वर्ष से लेकर किशोर आयु तक के प्रतिभागियों के लिए तैयार यह समर कैंप 30 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें एथलेटिक्स, योग, फुटबॉल, स्विमिंग, कराटे और 20 अन्य खेल व वेलनेस गतिविधियाँ शामिल हैं।



समावेशिता और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए इस बार कैंप में 40 विशेष बच्चे और ‘मस्ती की पाठशाला’ से 60 बच्चे भी शामिल हुए हैं। 4–6 साल के बच्चों के लिए ज़ुम्बा, रोलर स्केटिंग जैसे सत्र खास आकर्षण हैं। उद्घाटन भाषण में डी. बी. सुंदरा रामम ने कहा, “खेल केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का भी माध्यम हैं। समर कैंप में यह सभी मूल्यों का सुंदर समावेश है।”



अन्य प्रमुख पहलें:

टाटा जूलॉजिकल पार्क में 30% और निक्को जुबली पार्क में 40% की छूट

कोरू फाउंडेशन के सहयोग से जीरो वेस्ट इवेंट की संकल्पना

बायो-एंजाइम, कंपोस्टिंग, इको ट्रेजर हंट जैसी पर्यावरण कार्यशालाएँ

सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण व हाइड्रेशन जैसे जीवन कौशल सत्र

टाटा स्टील कलिंगानगर, मेरामंडली, गम्हरिया आदि में भी कैंप का विस्तार


कैंप का संचालन अनिमा स्पोर्ट्स, जीएसएम कैटरिंग, ब्रुबेक, हेल्दी बाइट्स, ज़ायडस वेलनेस के सहयोग से किया जा रहा है।

समर कैंप 2025 सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि सीखने, संवेदनशीलता और सामुदायिक सहभागिता का महोत्सव है, जो बच्चों को जिम्मेदार, सक्षम और जागरूक नागरिक बनने की ओर प्रेरित करेगा।

Leave a Comment