Suicide Case : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप; पति ने खारिज किया दावा

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur: सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रीता महतो के रूप में की गई है। रीता की शादी 29 अप्रैल को सोनारी निवासी चंदन महतो से हुई थी। दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था, जिसके बाद परिवार की सहमति से यह अरेंज मैरिज हुई थी।



शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने दार्जिलिंग गए थे, लेकिन लौटने के बाद रीता मायके चली गई थी। पारिवारिक रीति-रिवाज के तहत 12 मई को वह पुनः अपने ससुराल आई, जहां 15 मई की शाम उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


मृतका के भाई शंभू महतो ने आरोप लगाया है कि रीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और ससुराल पक्ष की ओर से बाइक की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि बाइक की बुकिंग की जा चुकी थी, लेकिन इसी बीच रीता ने आत्महत्या कर ली।


वहीं, पति चंदन महतो ने सभी आरोपों को नकारते हुए बताया कि दार्जिलिंग में हनीमून के दौरान उसने रीता की कुछ पार्टी की तस्वीरें अपने दोस्तों के साथ देखी थीं, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद रीता नाराज होकर मायके चली गई थी।


घटना के वक्त चंदन ड्यूटी पर था। पुलिस ने मृतका के परिवार की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रीता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]