सफल भविष्य की ओर एक और कदम: मानगो में सक्सेस क्लासेज की नई शाखा का भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने की शुरुआत 150 से अधिक छात्र, 12 शिक्षक और कैरियर गाइडेंस के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया केंद्र

SHARE:

जमशेदपुर, मानगो –
शिक्षा के क्षेत्र में एक और सशक्त कदम बढ़ाते हुए सक्सेस क्लासेज की नई शाखा का उद्घाटन रविवार को मानगो में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक श्री कुणाल षडंगी ने फीता काटकर केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान कुणाल षडंगी ने कहा,
“बच्चों को सिर्फ शैक्षणिक नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाना समय की मांग है। इसमें शिक्षक की भूमिका बेहद अहम होती है।”
उन्होंने सक्सेस क्लासेज के निदेशक सुमित मिश्रा को इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सुमित मिश्रा ने जानकारी दी कि यह सक्सेस क्लासेज की दूसरी शाखा है, जिसमें अभी 150 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं और 12 अनुभवी शिक्षक बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। यहां कक्षा 1वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ इंजीनियरिंग, प्रतियोगी परीक्षाएं (सरकारी नौकरी आदि) की भी तैयारी कराई जाती है।

उन्होंने आगे बताया
हम बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान देते हैं। इसके तहत कैरियर काउंसलिंग से लेकर सही मार्गदर्शन तक की पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चे बेहतर नौकरी और भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें। हम जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नई शाखाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं।”

उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग:
पूर्व विधायक कुणाल षडंगी, निदेशक सुमित मिश्रा, समाजसेवी दमनप्रीत सिंह, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, युवा नेता दीपेंदु महतो, सिमरन भाटिया, इन्फ्लुएंसर तनवीर एहसान, साथ ही क्लासेज के विनीत मिश्रा, जगजीत सिंह, रोहित कुमार, रमेश कुमार शर्मा, आनंदित कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Comment