Jamshedpur : बी. ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BACET), जमशेदपुर के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स (EEE) तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (ECE) विभाग द्वारा आयोजित तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी ELECTROTECHX–2025 का भव्य आयोजन आज नवाचार और ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस तकनीकी उत्सव में कुल 40 से अधिक नवाचारपरक परियोजनाएँ प्रदर्शित की गईं, जिनमें स्मार्ट ऊर्जा प्रणाली, IoT-आधारित उपकरण, अग्नि सुरक्षा समाधान, स्वचालित रोबोट, और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी तकनीकें प्रमुख थीं।
प्रतियोगिता के विजेता:
प्रथम स्थान: “वेदर सर्विलांस एवं एम्बियंस मॉनिटरिंग रोवर” – BACET
द्वितीय स्थान: “फायर फाइटिंग रोबोट” – सोना देवी विश्वविद्यालय
मुख्य अतिथि श्री अनुराग सक्सेना (चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस, टाटा स्टील) ने दोनों टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने Industry 4.0 की अवधारणा, AI, Machine Learning, Automation और सस्टेनेबिलिटी जैसे विषयों पर युवाओं को मार्गदर्शन दिया।
कॉलेज चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में Renewable Energy, IoT, और Quantum Computing जैसी आधुनिक तकनीकों पर प्रकाश डालते हुए EEE और ECE विद्यार्थियों को बहु-विषयक सोच अपनाने और प्रयोगधर्मी दृष्टिकोण विकसित करने का आह्वान किया।
प्राचार्य डॉ. संजय कुमार रॉय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र शिक्षा और उद्योग के बीच व्यवहारिक संबंध स्थापित करते हैं, जिससे तकनीक को समस्या समाधान के रूप में देखने की क्षमता विकसित होती है।
ECE विभागाध्यक्ष डॉ. प्रत्यंचा प्रसाद द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, जबकि EEE विभागाध्यक्ष डॉ. मनतोष कुमार ने आभार प्रकट किया। आयोजन की सफलता में इनामुल हक़, तपन कुम्भकर, राहुल सिंह और मौसमी महापात्रा का विशेष योगदान रहा।
