जमशेदपुर, 13 जुलाई 2025:
राज्यपाल महोदय के आदेश पर डिग्री कॉलेजों में 12वीं कक्षा को हटाने और 11वीं में नामांकन बंद करने के निर्णय के खिलाफ चल रहे छात्र आंदोलन को आज एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में जारी इस एक महीने लंबे आंदोलन ने राज्य सरकार को छात्रों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने को मजबूर किया। इसके परिणामस्वरूप सरकार ने यह घोषणा की है कि डिग्री कॉलेजों में 12वीं की पढ़ाई पूर्ववत जारी रखी जाएगी।
इस आंशिक जीत का जश्न मनाने के लिए आज इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जमशेदपुर में एक भव्य विजय जुलूस निकाला गया। यह जुलूस साकची आम बागान मैदान से आरंभ होकर साकची गोलचक्कर तक पहुँचा, जहाँ एक सभा का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के दर्जनों कॉलेजों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक और छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए समिति के सक्रिय सदस्य शुभम झा ने कहा,
“यह आंदोलन की आंशिक जीत है, और हम इसका श्रेय हर उस छात्र-छात्रा, अभिभावक, शिक्षक, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता को देना चाहते हैं, जिन्होंने किसी न किसी रूप में इस संघर्ष को समर्थन दिया। हालांकि यह संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमारी अन्य माँगें अब भी शेष हैं और उन पर यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।“
विजय जुलूस और सभा के दौरान छात्र-छात्राओं ने एकजुटता, शिक्षा के अधिकार और जनतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम में रिंकी बांसियार, अमन सिंह, सोनीसेन गुप्ता, झरना महतो, सबिता सोरेन, कामेश्वर प्रसाद, पूजा, दीपा गोराई, दीपन्निता आचार्य, ठाकुर प्रसाद बास्के, मनीषा, राखी, सीता, रोशनी, सचिन, अनुज, जयंत और समीर महतो जैसे छात्र-नेताओं की सक्रिय भागीदारी रही।