Stree Rashtra Ki Aadhar Shakti’ द्वारा पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर 4 मई 2025 को जमशेदपुर में भव्य समारोह आयोजित होगा। जानिए पूरी जानकारी।




Jamshedpur: ‘स्त्री राष्ट्र की आधार शक्ति’ द्वारा पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 4 मई 2025 को संध्या 5 बजे मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर के प्रेक्षागृह में संपन्न होगा।

समारोह की विशेषताएं

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विकास दवे (निदेशक, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं ‘देवपुत्र’ बाल मासिक के संपादक) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली शिक्षाविद् श्रीमती संगीता बेहरा करेंगी।

‘स्त्री राष्ट्र की आधार शक्ति’ की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण ने बताया कि यह समारोह राष्ट्र सेविका समिति की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। डॉ. भूषण ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन, संघर्ष, सेवा और राष्ट्रभक्ति से परिचित कराना है, ताकि उनका आदर्श प्रेरणास्रोत बन सके।

जनजागरण का प्रयास

समारोह के माध्यम से अहिल्याबाई होलकर के जीवन मूल्यों — सेवा, न्यायप्रियता, सदाचार और राष्ट्रभक्ति — को जनमानस में पुनः जागृत करने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में जमशेदपुर के समस्त नागरिकों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।

न्यास की सक्रिय सहभागिता

इस आयोजन में न्यास की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण के साथ मंत्री श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती सुधा प्रजापति, श्रीमती चंचला सिन्हा, श्रीमती अनिता प्रसाद, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती अपर्णा सिंह और श्रीमती संध्या सिंह सहित अनेक प्रमुख स्त्री शक्तियां भी उपस्थित रहेंगी।

यह समारोह न केवल पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर के अद्वितीय योगदान को याद करने का अवसर होगा, बल्कि वर्तमान समाज को भी उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।