जमशेदपुर, 31 जुलाई 2025:
पूर्वी सिंहभूम जिले में नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण हेतु चल रहे ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया के अंतर्गत हुए डोर-टू-डोर सर्वे की समीक्षा हेतु राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक परिसदन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद यादव ने की, जबकि आयोग के सदस्य श्री नंदकिशोर मेहता, श्री लक्ष्मण यादव और श्री नरेश वर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक के दौरान आयोग ने जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्थिति से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कीं। साथ ही जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों एवं अंचल कार्यालयों में लंबित मामलों की भी गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आपदा राहत, स्वरोजगार और शिक्षा योजनाओं पर विशेष ध्यान
बैठक में प्राकृतिक आपदा, आकस्मिक मृत्यु एवं सर्पदंश से प्रभावित परिवारों को मिलने वाले लाभों की समीक्षा की गई। आयोग ने निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र सहायता पहुंचाने हेतु योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को हुई क्षति के लिए मुआवज़ा प्रदान करने और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने पर भी बल दिया गया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आयोग ने निर्देश दिया कि सभी पात्र विद्यार्थियों को प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा साइकिल वितरण योजना का लाभ समय पर मिले। साथ ही निजी विद्यालयों में RTE (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के अंतर्गत गरीब बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए और आवासीय विद्यालयों में भोजन व मूलभूत सुविधाएं नियमित रूप से मिलें।
मनरेगा, कृषि और मत्स्यपालन क्षेत्र में भी दिये गये निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजनाओं के ज़रिए रोजगार सृजन, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण व लाभ, और कृषि कार्यों के लिए बीज, खाद, पौधे सुलभ कराने पर ज़ोर दिया गया।
मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर समितियाँ गठित करने, मार्केट लिंकेज उपलब्ध कराने और मछुआरों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुमारी, अपर नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री गौतम कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ उपस्थित रहे।
