NSU JAMSHEDPUR : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में AI और CSR पर आयोजित हुए विशेष सेमिनार, विद्यार्थियों ने बटोरा व्यावहारिक ज्ञान

जमशेदपुर, 26 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, झारखंड में शुक्रवार को दो विशिष्ट शैक्षणिक सेमिनारों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भविष्य की तकनीकी दिशा और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के गहन पहलुओं पर विस्तृत ज्ञान प्राप्त किया। पहले सेमिनार “AI in Neuro-Symbolic Dimensions: The New World Order” का आयोजन Jamshedpur Management Association के सहयोग से किया गया। मुख्य वक्ता तामीर शहीद ने न्यूरो-सिम्बोलिक AI की उभरती संभावनाओं और नई विश्व व्यवस्था पर गहन संवाद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह आज AI केवल डाटा प्रोसेसिंग से आगे बढ़कर मानवीय सोच और प्रतीकों के जटिल विश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

दूसरे सेमिनार “Beyond Greenwashing: Authentic CSR as a Tool for Deep Brand Affinity” में CSR विशेषज्ञ श्री केशव कुमार ने ब्रांड और उपभोक्ताओं के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में प्रामाणिक CSR पहलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रीनवॉशिंग की चुनौतियों और दीर्घकालिक ब्रांड प्रतिष्ठा के निर्माण में वास्तविक CSR के महत्व को समझाया।

इन दोनों सत्रों में BBA, B.Com, MBA और BBA LLB के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक सवाल किए और व्यावहारिक दृष्टिकोण से ज्ञान अर्जित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए भविष्य में भी इस तरह के प्रेरक और शिक्षाप्रद आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Comment