“सभी का हो आधार” थीम पर विशेष आधार कैंप का हुआ आयोजन

SHARE:

साहिबगंज: यूआईडीएआई, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग तथा शिक्षा विभाग, राँची के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित स्थायी आधार केन्द्रों एवं जिला मुख्यालय स्थित आधार एएसके केन्द्रों पर विशेष आधार कैंप का आयोजन किया गया। जहां इस विशेष कैंप का उद्देश्य पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों, स्कूली बच्चों एवं विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों का नया आधार पंजीकरण एवं आवश्यक अपडेट सुनिश्चित करना है। इस दौरान आँगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चें, सरकारी विद्यालयों एवं केन्द्रीय विद्यालय, साहिबगंज के बच्चों का नया आधार पंजीकरण, मेंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट एवं मोबाइल अपडेट का कार्य संपादित किया जा रहा है। उधर कार्यक्रम का पर्यवेक्षण संदीप कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी, साहिबगंज के द्वारा किया गया। जहां उन्होंने आधार सुपरवाइजरों को आधार नियमावली का पूर्ण पालन करते हुए सावधानीपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ यह भी कहा कि बच्चों के आधार पंजीकरण अथवा अपडेट की प्रक्रिया के दौरान अभिभावकों को सभी तथ्यों से भलीभांति अवगत कराया जाए। वही यूआईडीएआई, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला, बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग, राँची के निर्देशानुसार यह कार्य सैचुरेशन मोड में संचालित किया जा रहा है। जहां फरवरी 2026 तक जिले के सभी पात्र बच्चों का नया आधार पंजीकरण एवं आवश्यक अपडेट कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment