इंसाफ की लड़ाई में सपा प्रवक्ता शुभम सिन्हा उतरे मैदान में, बोले – “जहां भी इंसानियत का गला घोटा जाएगा, वहां जरूर आऊंगा”

SHARE:

Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसुडीह के गडरा निवासी स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव की हत्या मामले में अब तक इंसाफ नहीं मिलने से आहत परिवार से मिलने रविवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश प्रवक्ता शुभम सिन्हा पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी— “जहां भी इंसानियत का गला घोटा जाएगा, वहां मैं जरूर आऊंगा।”

गौरतलब है कि 17 मार्च 2025 को संजय श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी की सामूहिक रूप से हत्या कर दी गई थी। उनका बेटा भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ, जिससे उसका मानसिक संतुलन अब तक ठीक नहीं हो सका है। घटना के पीछे उनके ही पड़ोसियों पर आरोप है— रोशन शाह उर्फ रोशन प्रसाद और रोहन शाह, जो वर्तमान में फरार बताए जा रहे हैं।

सबसे गंभीर बात यह है कि मृतक संजय श्रीवास्तव की चार बेटियां, जो इस जघन्य हत्याकांड की चश्मदीद गवाह हैं, उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है और अगवा करने की कोशिशों की बात भी सामने आ रही है।

शुभम सिन्हा ने घटना की कानून व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे इस मुद्दे को लेकर रांची स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाएंगे। सोमवार को वे उपायुक्त एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिलकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे।

Leave a Comment