गलूडीह में सोनी कंपनी द्वारा सिनेमैटिक वीडियोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन, नई तकनीकों की मिली जानकारी

SHARE:

Jamshedpur  : गलूडीह में सोनी कंपनी के तत्वावधान में एक विशेष सिनेमैटिक वीडियोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक वीडियो शूटिंग तकनीकों से अवगत कराना था।

वर्कशॉप में सोनी कंपनी के प्रशिक्षक नूर आलम, एरिया सेल्स प्रतिनिधि सरफराज आलम, आकाश एवं अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को सोनी कैमरों के नवीनतम फीचर्स और सेटिंग्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे सिनेमैटिक वीडियो को और अधिक प्रभावशाली एवं पेशेवर बनाया जा सकता है।

प्रशिक्षकों ने बताया कि सोनी के नए कैमरों में सिनेमैटिक व्लॉग सेटिंग जैसी सुविधा है, जिससे एक ही टच में फ्रेम रेट, आस्पेक्ट रेशियो और ऑटोफोकस ट्रांजिशन जैसे पैरामीटर्स अपने आप सेट हो जाते हैं।

इसके अलावा, निम्नलिखित अत्याधुनिक तकनीकों पर भी प्रकाश डाला गया:

एआई-आधारित ऑटो फ्रेमिंग – विषय को फ्रेम के केंद्र में बनाए रखने हेतु स्वचालित फ्रेम क्रॉपिंग।

फास्ट हाइब्रिड एएफ सिस्टम – फोटो और वीडियो में त्वरित एवं सटीक फोकस।

एक्टिव मोड इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन – वीडियो के दौरान कंपन को न्यूनतम करने हेतु एडवांस्ड एल्गोरिदम एवं जाइरोस्कोप तकनीक।


वर्कशॉप में फोटोग्राफर सोसायटी ऑफ झारखंड के संयुक्त सचिव दीपू कुमार एवं मीडिया प्रभारी हरेराम प्रसाद ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम में गलूडीह और आसपास के क्षेत्रों से आए 40 से अधिक प्रोफेशनल फोटोग्राफरों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि इस तरह की वर्कशॉप से न केवल तकनीकी ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के क्षेत्र में नवाचार को भी बढ़ावा मिलता है।

Leave a Comment

और पढ़ें