जमशेदपुर (सोनारी):
सोनारी तरुण संघ ने अपने 68वें स्थापना दिवस और बांग्ला नववर्ष के मौके पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाजसेवा की नई मिसाल पेश की।
कार्यक्रम की शुरुआत पी.एन. ठाकुर, तपन गुप्ता और देबब्रत मजूमदार ने की।
ईचागढ़ विधायक सविता महतो, मोहन कर्मकार, और पूरबी घोष ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन व जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, बैग व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
