जमशेदपुर। माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के आदेश के आलोक में आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड, सोनारी की गवर्निंग बॉडी का निर्वाचन 06 जुलाई 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियाँ की गई थीं। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने स्वयं मतदान स्थल एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर现场 स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सघन निगरानी बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था के संधारण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके उपरांत मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की गई। यह समस्त प्रक्रिया आदर्श विद्यालय, सोनारी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
मतगणना उपरांत समिति के कुल 12 सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
