Jamshedpur :पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि अंसार खान ने हाल ही में अपने मित्र और सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर जुबेदुर रहमान उर्फ बब्बन मियां से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के बाराबस्ती चंदियाना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
फूलों का गुलदस्ता देकर किया स्वागत
अंसार खान ने बब्बन मियां की कोठी पर पहुंचकर उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया। इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद विकार खान समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस मुलाकात के दौरान दोनों मित्रों के बीच घंटों राजनीति, समाजसेवा और देश की वर्तमान स्थिति को लेकर गहन चर्चाएं हुईं।

राजनीति से परे है दोस्ती की मिसाल
अंसार खान ने कहा, “मैं कांग्रेस से जुड़ा हूं और बब्बन मियां केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य हैं, लेकिन हमारी दोस्ती ने कभी भी राजनीतिक मतभेदों को आड़े नहीं आने दिया।” यह दोस्ती वास्तव में राजनीति से परे एक मिसाल बन चुकी है।
डॉ. जुबेदुर रहमान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला सामाजिक कार्य का सम्मान
कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से हो चुके हैं सम्मानित
डॉ. जुबेदुर रहमान को उनके सामाजिक कार्यों के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। उनमें प्रमुख हैं:
इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय दिशा समिति, रेल मंत्रालय की ZRUCC समिति, और दूरसंचार सलाहकार समिति, संचार मंत्रालय भारत सरकार के सक्रिय सदस्य भी हैं।
समाजसेवा की गंगा-जमुनी तहजीब
बब्बन मियां की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पूरे क्षेत्र में दी जाती है। उन्होंने अपने गांव मधुसूदन में 120 गायें पाल रखी हैं, जिनका दूध गरीबों की शादियों में वितरित किया जाता है। ये कार्य न केवल सेवा भाव का प्रतीक हैं, बल्कि उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं।