जमशेदपुर, 22 जुलाई 2025।
बैंकॉक में आयोजित विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीतकर देश और जमशेदपुर का नाम रोशन करने वाली मानगो निवासी स्नेहा कुमारी का आज विधायक सरयू राय ने घर जाकर भव्य रूप से सम्मान किया।
घर जाकर किया सम्मान, मिठाई और अंगवस्त्र भेंट
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय स्नेहा के घर पहुंचे और उन्हें मिठाई खिलाकर, अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्नेहा की उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि, “बिटिया स्नेहा ने विषम परिस्थितियों में भी मेहनत और जुनून से जो मुकाम हासिल किया है, वह पूरे झारखंड और देश के लिए गर्व की बात है।”
हरसंभव सहयोग का भरोसा
इस अवसर पर श्री राय ने स्नेहा से कहा कि उन्हें जो भी सहयोग चाहिए, वह हर संभव मदद देने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और समाज को ऐसे खिलाड़ियों के साथ खड़ा होना चाहिए जो संसाधनों की कमी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहरा रहे हैं।
गौरतलब है कि स्नेहा ने तमाम आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद बैंकॉक की यात्रा की और दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। उनकी सफलता पर पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर है।
विधायक के साथ कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक सरयू राय के साथ
सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, अमृता मिश्रा, संतोष भगत और ममता सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
