Seraikela : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 29वें स्थापना दिवस पर सरायकेला जिले में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की जमीनी पकड़ कमजोर होती दिखाई दी। आदित्यपुर स्थित एक होटल में युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित इस समारोह में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया, लेकिन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की कम संख्या ने पार्टी की मौजूदा स्थिति पर कई सवाल खड़े कर दिए।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की यह स्थिति राजनीतिक रूप से संकेत देती है कि सरायकेला जिला में राजद की पकड़ कमजोर होती जा रही है। स्थानीय राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि पार्टी के अंदर गुटबाजी, आपसी मतभेद और नेतृत्व की अस्पष्टता जैसी स्थितियां भी इस कमजोरी के पीछे प्रमुख कारण हो सकती हैं।
हालांकि, स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्साह दिखाते हुए आगामी चुनावों में मजबूती से उतरने का दावा किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है, जबकि तेजस्वी यादव को भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं। पार्टी स्तर पर घोषित कार्यक्रमों में संगठन विस्तार और जनसंपर्क बढ़ाने की योजना भी शामिल है।
लेकिन सरायकेला की तस्वीर कुछ और ही बयां करती है। कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रति न तो उत्साह है और न ही सक्रियता। इसके पीछे जनाधार का घटता प्रभाव, युवाओं का मोहभंग, और स्थानीय नेतृत्व की निष्क्रियता जैसे कई कारण माने जा रहे हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि राजद अपने घोषित कार्यक्रमों और वादों को किस हद तक क्रियान्वित कर पाती है, और अपने संगठनात्मक ढांचे को कैसे मजबूत करती है, ताकि आगामी चुनावों में प्रभावी भूमिका निभा सके।
