सीतारामडेरा फायरिंग कांड का 12 घंटे में खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और चोरी की बाइक बरामद

SHARE:


जमशेदपुर, 17 जुलाई।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

घटना का विवरण –

यह घटना 16 जुलाई दोपहर लगभग 1 बजे की है जब सूचना मिली कि हाल ही में जेल से छूटे अपराधी समीर जैना ने छायानगर निवासी टकलू लोहार की पत्नी रितु लोहार पर गोली चला दी। बताया गया कि समीर जैना ने टकलू लोहार के बेटे प्रिंस लोहार को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके विरोध में रितु लोहार समीर के घर पहुंची। वहां दोनों के बीच कहासुनी के दौरान समीर ने फायरिंग कर दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई –

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व नगर-प्रथम पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद सिंह कर रहे थे। छापेमारी के बाद मुख्य आरोपी समीर जैना को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान समीर ने अपराध स्वीकार कर लिया।

घटना में अन्य आरोपी भी गिरफ्तार –

जांच में सामने आया कि समीर के साथ अभिषेक कुमार सिंह नामक युवक भी मौके पर था, जो अपने साथ देसी कट्टा लेकर आया था। वारदात के बाद दोनों चोरी की मोटरसाइकिल से टेल्को के गायत्रीनगर भागे, जहां अपने तीसरे साथी विजय तिवारी उर्फ गोलू के पास हथियार और कारतूस छिपा दिए।

गिरफ्तार किए गए तीन अपराधी –

1. समीर जैना (22 वर्ष), पिता – कमल जैना उर्फ लालू जैना, निवासी छायानगर, थाना सीतारामडेरा।


2. विजय तिवारी उर्फ गोलू (23 वर्ष), पिता – राजू तिवारी, निवासी गायत्रीनगर, थाना टेल्को।


3. अभिषेक कुमार सिंह (19 वर्ष), पिता – रविन्द्र कुमार सिंह, निवासी छायानगर, थाना सीतारामडेरा।



हथियारों की होगी फॉरेंसिक जांच –

पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गहराई से जांच की जा रही है।




Meta Description (English):
In a swift crackdown, Jamshedpur police solved the Sitaramdera firing case within 12 hours. Three criminals were arrested, including main accused Sameer Jena. Weapons, live cartridges, and a stolen bike were recovered. Forensic investigation of the firearms is underway.




यदि आप चाहें तो इसका सोशल मीडिया पोस्ट या ग्राफिक डिजाइन के लिए हाइलाइट पॉइंट्स भी बना सकता हूँ।

Leave a Comment