होटल में हथियार लेकर घुसा पूर्व पीए, सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा
झारखंड की वरिष्ठ नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है। यह घटना गुरुवार रात धनबाद के सरायढेला स्थित एक होटल में घटी, जहां वह ठहरी हुई थीं। इस दौरान, उनके पूर्व पर्सनल असिस्टेंट (PA) देवाशीष घोष हथियार लेकर उनके कमरे में घुस गया।
हालांकि, सुरक्षा कर्मियों को पहले ही इस संदिग्ध गतिविधि की भनक लग चुकी थी। जैसे ही देवाशीष कमरे में पहुंचा, सीता सोरेन के निजी सुरक्षा गार्डों ने उसे दबोच लिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व पीए गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
पकड़े जाने के बाद, पुलिस ने शुक्रवार को देवाशीष घोष को धनबाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस सनसनीखेज मामले के सामने आते ही धनबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने देवाशीष से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
