Jamshedpur : SIP Abacus, साकची केंद्र द्वारा बारी मैदान में आयोजित वार्षिक दिवस एवं मातृ दिवस समारोह भव्यता और भावनाओं से परिपूर्ण रहा। केंद्र की संचालिका श्रीमती संजीता देवी के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, SIP Abacus की एरिया हेड सुरेन्द्र सैनी रहीं, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर ‘Pro-digy प्रतियोगिता’ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को उनके प्रदर्शन, अनुशासन, समय पालन, वर्दी नियमों के पालन, और कार्य समय पर पूर्ण करने जैसे गुणों के लिए सराहना प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का सबसे मार्मिक पहलू मातृ दिवस का उत्सव रहा। मंच पर बच्चों ने माताओं के लिए कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें माँ-बेटी की संयुक्त प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। सभी माताओं को गुलाब के फूल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया, जिससे माहौल भावुक और आनंदमय बन गया।

कार्यक्रम के समापन पर संजीता देवी ने कहा, “इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और अभिभावकों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है।”

इस अवसर ने SIP Abacus साकची को एक बार फिर यह सिद्ध करने का अवसर दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और पारिवारिक बंधनों को भी मजबूती प्रदान करने का माध्यम है।