ऑपरेशन सिंदूर को सिंहभूम चैम्बर का समर्थन, व्यापारियों ने तिरंगा लहराकर जताई एकजुटता

“हर हाल में देश, सरकार और सेना के साथ खड़ा है व्यापारी समाज” — विजय आनंद मूनका

Jamshedpur: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने समर्थन व्यक्त करते हुए मंगलवार को चैम्बर भवन में एक आपात बैठक आयोजित की। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई का समर्थन किया।



चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या कर न केवल कायरता दिखाई बल्कि देश की अखंडता को चुनौती दी। सेना को खुली छूट देकर केंद्र सरकार ने जो कठोर कदम उठाया है, वह पूरी तरह सराहनीय और आवश्यक था।” उन्होंने कहा कि सीमाओं पर संघर्ष की स्थिति में भी सेना मजबूती से जवाब दे रही है और व्यापारी समाज तन-मन-धन से देश के साथ है।



मानद महासचिव ने नागरिकों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी को सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का प्रतीक बताया और कहा कि “सैनिकों की भूमिका सरहद पर है, हमारी भूमिका समाज में — एकजुट रहना, समर्थन देना और देश की एकता को मजबूत करना।”



उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने सेना को आतंकवादियों के अड्डों को सफलतापूर्वक नष्ट करने के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे आतंकियों के हौसले पस्त होंगे। अन्य वक्ताओं — पुनीत कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा ‘लिपु’, सीए अनिल रिंगसिया ने भी सरकार और सेना के फैसलों की सराहना करते हुए देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।



बैठक में मानव केडिया, आकाश मोदी, अमित सरायवाला, आनंद कुमार चौधरी, अशोक गोयल, अश्विनी कुमार अग्रवाल, सीए पीयूष गोयल, दीपक चेतानी, हर्ष अग्रवाल, कौशिक मोदी, मोहित मूनका, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Comment