सिंहभूम चैम्बर का प्लेटिनम जुबिली समारोह 25 मई को, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

SHARE:

जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन कर रहा है। माहव्यापी इस समारोह का उद्घाटन 25 मई को लोयला स्कूल स्थित फेसी ऑडिटोरियम में पूर्वाह्न 11.45 बजे से किया जाएगा।



इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने धालभूम की अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजुमदार (भा.प्र.से.) तथा अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने चैम्बर भवन पहुंचकर चैम्बर पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।



चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जानकारी दी कि उद्घाटन समारोह में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो शामिल होंगे।



इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए चैम्बर की पूरी टीम जुटी हुई है। कोल्हान क्षेत्र के व्यापारियों और उद्यमियों के साथ-साथ शहर की प्रमुख सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का यह पहला जमशेदपुर दौरा होगा, इसलिए उनके स्वागत की तैयारियां विशेष रूप से की जा रही हैं।



मौके पर मुख्य रूप से शताब्दी मजुमदार (एसडीओ), विजय आनंद मूनका (अध्यक्ष), मानव केडिया (मानद महासचिव), अनिल मोदी (उपाध्यक्ष), अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पुनीत कांवटिया, भरत मकानी (सचिव), अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, सीए अनिल रिंगसिया (कोषाध्यक्ष), आकाश मोदी, गौरव अग्रवाल, सौरव संघी सन्नी, कौशिक मोदी, शुभम सेन, मंटू अग्रवाल, पीयूष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, बबलू अग्रवाल मिनी आदि।

Leave a Comment

और पढ़ें