सिंहभूम चैंबर ने नए जीएसटी सहायक आयुक्त दिलीप मंडल से की मुलाकात, लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई का किया आग्रह

SHARE:

Jamshedpur : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जमशेदपुर के नवनियुक्त जीएसटी सहायक आयुक्त दिलीप मंडल से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें उनके नये पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं और विभाग से जुड़े व्यापारिक वर्ग के विभिन्न लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन की मांग की।

चैंबर के मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि इस अवसर पर संगठन की ओर से सहायक आयुक्त को व्यापारी वर्ग की समस्याओं से अवगत कराते हुए विशेष रूप से जीएसटी रिफंड और तकनीकी अड़चनों को प्राथमिकता से सुलझाने का आग्रह किया गया।

चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जमशेदपुर क्षेत्र में लंबे समय से विभागीय पदों की रिक्तता के कारण व्यापारियों को असुविधा हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पूर्व में राज्य के वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर से रांची में मुलाकात कर अधिकारियों की तैनाती की मांग रखी गई थी। उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त की नियुक्ति से निश्चित ही व्यापारिक गतिविधियों में गति आएगी और समस्याएं कम होंगी।

चैंबर के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल और सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने जानकारी दी कि बैठक के दौरान सहायक आयुक्त से रिफंड प्रक्रिया में आ रही देरी, तकनीकी खामियों और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई। सहायक आयुक्त श्री मंडल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि विभागीय कार्यों के त्वरित निष्पादन और व्यापारी हितों की रक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल और सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें