
Jamshedpur : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देशभर में गर्व की लहर दौड़ा दी है। इस उपलब्धि को सलामी देने के लिए रविवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू के नेतृत्व में एक भावनात्मक ‘सिंदूर यात्रा’ निकाली गई, जिसने शहर का माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

एग्रिको मैदान से शुरू हुई यह यात्रा गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल तक पहुंची, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। महिलाएं हाथों में सिंदूर और कलश लेकर शहीद वेदी पर पहुंचीं और वहां से सिंदूर भरकर सेना के लिए समर्पित करने निकलीं।

विधायक पूर्णिमा दास साहू ने इस मौके पर कहा, “हमारे सुहाग की रक्षा करने वाले जवानों के प्रति यह सिंदूर यात्रा हमारा आभार है। हम चाहती हैं कि देश के वीर जवानों के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाकर उन्हें नमन करें और यह जताएं कि देश की नारियां भी जरूरत पड़ने पर हथियार उठाने से पीछे नहीं हटेंगी।”

इस मौके पर महिलाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और शहीदों की वीरता को नमन किया। हालांकि, इस आयोजन को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने जहां बीजेपी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर ‘ओछी राजनीति’ करने का पलटवार किया है। फिलहाल, ‘सिंदूर यात्रा’ ने न सिर्फ वीर सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया है, बल्कि महिलाओं की भागीदारी से यह संदेश भी दिया है कि देश की रक्षा अब केवल पुरुषों की जिम्मेदारी नहीं रही।
