भाजपा सोनारी मंडल ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती, विभिन्न शक्ति केंद्रों में हुआ कार्यक्रम

SHARE:



जमशेदपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्रवादी चिंतक और एकात्म राष्ट्रवाद के प्रबल पक्षधर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी सोनारी मंडल द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। यह आयोजन रविवार को मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में सरिता बिहार कॉलोनी, क्षेत्र के शक्ति केंद्रों एवं विभिन्न बस्तियों में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, उनके राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान और जनसंघ के गठन में उनके योगदान को याद करते हुए उपस्थित जनों को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडे, अखिल सिंह, नारायण प्रसाद, संजय रजक, सतेंद्र सिंह यादव, कृष्ण यादव, संजय सिंह मुंडा, अजय रजक, विकास साहू, राहुल भट्टाचार्य, मनोज मिश्रा, काजल मुखर्जी, अमर दास, भोला साहू सहित मंडल के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ-साथ वक्ताओं ने युवाओं से डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र सेवा में योगदान देने की अपील की।


Leave a Comment

और पढ़ें

झारखंड से बड़ी प्रतिनिधि टीम भाग लेगी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, मास्टर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए अहम निर्णय बैठक में दस जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिसंबर में ग्रेट झारखंड रन और स्टेट चैंपियनशिप का लक्ष्य 2000 प्रतिभागियों का