बाजरंगबली स्थान से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
Jamshedpur : श्री राम मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाजरंगबली स्थान से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई सूर्य मंदिर घाट पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। जय श्री राम के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
22 तारीख से होगी भव्य रामकथा,
सूर्य मंदिर कमेटी के अनुसार, इस वर्ष पांचवें बार घाट पर भव्य सूर्य मंदिर बनाने की योजना है। इसी क्रम में 22 तारीख से रामकथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कमेटी ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि जल कल्याण और विश्व शांति के लिए भी नियमित पूजा-अर्चना की जाती है।
श्रद्धालुओं ने दिखाई आस्था और उत्साह
इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ढोल-नगाड़ों और धार्मिक भजनों के साथ श्रद्धालु भगवान श्री राम और सूर्यदेव के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सूर्य मंदिर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। शोभायात्रा के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण किया गया।