झारखंड आंदोलन के प्रणेता और झारखंड के जनक ढिशुम गुरु स्व. शिबू सोरेन एवं स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी अपार भीड़ ने साबित कर दिया कि सच्चे नेता भले शारीरिक रूप से हमारे बीच न रहें, लेकिन उनकी विचारधारा हमेशा समाज का मार्गदर्शन करती रहती है।

कार्यक्रम का संचालन झामुमो जिला संचालक श्री बागराय मार्डी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सुमन महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत झामुमो के वरिष्ठ नेता, विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष एवं हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने कहा कि “भारी बारिश में भी दूरदराज से आए ग्रामीणों की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि लोगों के दिलों में आज भी गुरुजी और रामदास सोरेन के लिए अटूट प्रेम और सम्मान है। शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन हर परिवार के सदस्य जैसे लगते थे, यही वजह है कि आज उनकी याद में जनसैलाब उमड़ा।”
सभा में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि गुरुजी और रामदास सोरेन के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और राज्यहित में संघर्ष जारी रहेगा।