शिवम् शिल्प कला के समर कैंप का भव्य शुभारंभ, ‘बिट द हिट’ थीम पर बच्चों  ने सीखा आर्ट, क्राफ्ट और एक्सरसाइज का अनोखा संगम

Jamshedpur:  सोनारी स्थित ऑर्किड रेजिडेंसी के क्लब हाउस में शिवम् शिल्प कला द्वारा आयोजित चार दिवसीय समर कैंप का शनिवार को दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। यह कैंप 11 से 14 मई तक चलेगा और ‘बिट द हिट’ थीम पर आधारित है, जिसमें बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, थंब पेंटिंग, क्ले आर्ट, पेपर आर्ट, ब्रेन बूस्टिंग एक्सरसाइज और आउटडोर गेम्स जैसी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।



उद्घाटन समारोह में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव श्री मानव केडिया, समाजसेविका पूरबी घोष और संस्था की अध्यक्ष मधु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।



श्रीजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को सुरों में पिरोया, वहीं विशेष रूप से सक्षम बच्चे ‘जीत’ ने कश्मीर पर आधारित एक मार्मिक गीत की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।



संस्था की सदस्याएं—रिधिमा, टिया, माधुरी, ख्वाइश, पिंकी, आभा, सोनू, पारी, आशिता, शिल्पी, चमन और जय—इस कैंप को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। समापन पर धन्यवाद ज्ञापन निशा सिंहबक द्वारा किया गया। यह समर कैंप बच्चों को तपती गर्मी में रचनात्मकता के साथ छुट्टियाँ मनाने का एक शानदार अवसर दे रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]