पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन, पोटका विधायक संजीव सरदार ने अर्पित की श्रद्धांजलि

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड के आदिवासी समाज के प्रमुख नेता और झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन की खबर से राज्य भर में शोक की लहर है। पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिबू सोरेन जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है, जिसका दर्द हम सब महसूस कर रहे हैं।

विधायक संजीव सरदार ने अपने संदेश में कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, सेवा और नेतृत्व से भरा हुआ था। उनका मार्गदर्शन न केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए, बल्कि पूरे आदिवासी समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत था।

उन्होंने यह भी कहा कि “गुरुजी के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वे झारखंड के मूलवासी समाज के लिए समर्पित थे और उनका कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा। पोटका क्षेत्र और झारखंड का हर व्यक्ति गुरुजी के योगदान के प्रति आभारी रहेगा।”

झामुमो परिवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विधायक ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Leave a Comment