छोटा गोविंदपुर (जमशेदपुर), 6 अगस्त 2025:
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं ने आज झारखंड राज्य के जनक, जन नेता, महान क्रांतिकारी व झारखंड आंदोलन के शिल्पकार स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन को बाबा तिलका मांझी चौक, छोटा गोविंदपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व वरिष्ठ नेता श्री नारायण सोरेन ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
सभा में विशेष रूप से उपस्थित थे –
जाकता सोरेन, समीर दास, पंकज गोप, रजनी दास, तापस दास, जितेन्द्र ठाकुर, धीरेन मार्डी, दुखीराम मुर्मू, बबलु, प्रवीण दास, बप्पा, ललित कुमार, विशाल दास, आनंद, राम चंद्र सोरेन, जय भगत, जीतेन्द्र भगत सहित महिला नेत्री सुभाषिनी बास्के और अन्य स्थानीय कार्यकर्ता।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन आदिवासी अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक था। उनका संघर्ष आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा है।
