अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का फाउंड्री में भव्य स्वागत

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के सम्मान में फाउंड्री डिवीजन में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह, जीएम डॉ. पदन, एल महापात्रा और यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

स्वागत समारोह के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह को शॉल, गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह के साथ पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया। फाउंड्री डिवीजन के नव निर्वाचित कमेटी मेंबर नीरज झा को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने कर्मचारियों द्वारा आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया। महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “स्वागत से कर्मचारियों का उत्साहवर्धन होता है, और इससे यूनियन को अपने कार्यों का मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने मजदूरों के हित में लागू योजनाओं के वास्तविक स्थिति से भी अवगत कराया।

अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा, “मैंने फाउंड्री डिवीजन में भी मजदूर भाईयों के साथ काम किया है और आज इस मंच पर मैं आप ही लोगों के बीच से चुनकर आया हूं। मेरी प्राथमिकता होगी कि आपकी समस्याओं का समाधान प्रबंधन से वार्ता करके किया जाए।” कार्यक्रम का संचालन शैकत भट्टाचार्य ने किया।