टाटानगर के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शंकर कुमार झा को मिला प्रमोशन, बने सहायक वाणिज्य प्रबंधक

SHARE:

जमशेदपुर: रेलवे परिवार और खासकर टाटानगर स्टेशन के लिए गर्व का क्षण आया है। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (CCI) शंकर कुमार झा ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन द्वारा आयोजित विभागीय प्रमोशन परीक्षा (DPC) में सफलता पाई और अब उन्हें सहायक वाणिज्य प्रबंधक (ACM) के पद पर पदोन्नति दी गई है। गुरुवार को घोषित नतीजों में झा समेत कई अन्य अधिकारियों का नाम शामिल रहा। बताया गया कि इस परीक्षा का आयोजन 4 जून को रांची में हुआ था, जिसमें चक्रधरपुर, रांची, आद्रा और खड़गपुर मंडलों से सैकड़ों रेलकर्मी शामिल हुए थे। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच शंकर झा ने अपने अनुभव और कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की।

किन-किन ने पाई सफलता

शंकर झा के अलावा, इस परीक्षा में सफल होने वालों में चक्रधरपुर रेल मंडल के राउलकेला से सीटीआई जगन्नाथ हेम्ब्रम, चक्रधरपुर के सीसीआई तपन कुमार मंडल, सिनी के आकाश मूखी, आद्रा रेल डिवीजन के अभिजीत विश्वास, और हटिया के सीसीआई हिमांशू शेखरशामिल हैं।

टाटानगर के लिए गौरव का क्षण

गौरतलब है कि टाटानगर स्टेशन से पहले भी दो सीसीआई एसीएम के पद तक पहुंचे हैं और अब शंकर झा तीसरे अधिकारी बने हैं। रेलवे अधिकारियों और सहकर्मियों का कहना है कि उनका कार्य अनुभव और समर्पण उन्हें इस जिम्मेदार पद के लिए पूरी तरह उपयुक्त बनाता है।रेलवे संगठनों और कर्मचारियों ने उनकी पदोन्नति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न सिर्फ शंकर झा की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे चक्रधरपुर मंडल की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला क्षण है।रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि शंकर कुमार झा नई जिम्मेदारियों में बेहतर काम करेंगे और रेलवे के राजस्व और यात्री सेवाओं में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।